मुख्य कार्य एवं उद्देश्य –

  •  भारत सरकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के दिशानिर्देशों के अनुसार अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा /अखिल भारतीय व्यावसायिक पूरक परीक्षा का संपादन करना।
  • अखिल भारतीय एप्रेटिंस परीक्षाओं का संचालन करना।
  •  शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गतराज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन करना।
  •  शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत एससीवीटी/ एप्रेटिंस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पश्चात् उनका परिणाम घोषित करना।
  •  निदेशक, प्रशिक्षण एव ंसेवायोजन निदेशालय द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों अनुसार राज्य के विभिन्न रा0औ0प्रशि0 संस्थानों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमां हेतु एनसीवीटी/ एससीवीटी में प्रवेश।
  •  विभिन्न व्यावसायिक कौशल ट्रेड्स/ पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में सम्बन्धन/प्रमाणन/मान्यता सम्बन्धी मानकों का विकास व उनका क्रियान्वयन।
  •  मेधावी प्रशिक्षार्थियों को मानदेय/ मेडल/ पुरस्कार आदि प्रदान करना।
  •  डीजीटी भारत सरकार की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की प्रबन्धन नियमावली में दिये गये निर्देशों व मार्गदर्शनों का अनुप्रयोग सुनिश्चित कराना।
  •  विभिन्न समूहों व उद्योगों (राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त) के आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कराना।