वीपीपी से तात्पर्य ‘व्यावसायिक परीक्षा परिषद’ है।

’’व्यावसायिक परीक्षा परिषद्’’ का गठन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिये चयन एवं अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा / राज्य स्तरीय परीक्षा / अप्रेटिंस परीक्षाओं को सुचारू तथा पारदर्शी बनाने के लिये किया गया था।
परिषद् का पंजीयन सोसाईटी अधिनियम के अन्तर्गत कराया गया।